“
समाजवादी पार्टी द्वारा आज़म खां व उनके परिवार की मदद महज एक दिखावा।
आज समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने “आज़म खां की सजा” पर प्रेस के माध्यम से एक बड़ा ब्यान दिया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा
आज़म खां व उनके परिवार की समाजवादी पार्टी द्वारा मदद महज एक दिखावा है। सिर्फ मुसलमानों को गुमराह करने के लिए Facebook पर Twitter, इंस्टाग्राम पर ब्यान जारी कर दिए जाते है। जमीनी स्तर पर कोई धरना प्रदर्शन, कोई ठोस कदम आज़म खां की मदद के लिए समाजवादी पार्टी ने नही उठाया।
आज़म खां की पार्टी द्वारा फर्जी दिखावे का सच मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता। बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी का आज़म खान के लिए असली चेहरा प्रेस, मीडिया के माध्यम से जनता को हम जरूर बताएंगे। उस दिन मुसलमानों को समाजवादी पार्टी का आईना नजर आएगा और नेताओं की नीद उड़ जायेगी।