➡दिल्ली- किसानों का अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली कूच’ आज,किसानों के 2 बड़े संगठनों ने दिल्ली कूच का नारा दिया ,केंद्र सरकार को उसका वादा याद दिलाएंगे किसान ,केंद्र सरकार ने MSP लागू करने का किया था वादा ,सरकार के वादे पर खत्म हुआ था आंदोलन- SKM, SKM गैर राजनीतिक,किसान मजदूर मोर्चा का एलान,MSP की मांग को लेकर फिर मैदान में उतरेंगे किसान ,स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू करें सरकार- SKM ,सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें वो पूरा करे-SKM ,किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार-SKM,पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्यों से किसानों का दिल्ली कूच ,सरकार ने किसानों का मार्च रोकने की पूरी तैयारी की ,पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग ,सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारों से सील किया , टिकरी बॉर्डर,सिंधु बॉर्डर पर थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान,दिल्ली में 12 मार्च पर धारा 144 लागू कर दी गई है ,गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में कर दिया गया तब्दील ,सिंधु बॉर्डर से मुबारका चौक तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , 16 किलोमीटर के एरिया को 8 जोन में बांटा गया.