चौडगरा फतेहपुर जनपद में सोमवार को कानपुर प्रांत संयोजक बजरंग दल आचार्य अजीत राज के जन्मदिन के उपलक्ष पर बड़ी संख्या पर कार्यकर्ता एक जगह एकत्रित होकर जन्मदिन पर स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सनातन संस्कृति के तहत हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं हिंदू कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर प्रांत संयोजक को टीका लगा, अंग वस्त्र, भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की, इस मौके पर प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज ने गोवंश को टीका मिष्ठान खिला कर गोवंश प्रेम का दिया संदेश सभी का आभार व्यक्त करते हुए सनातन संस्कृति को जीवन में पिरोने व पश्चिमी सभ्यता को छोंडने की बात कही
अवतरण “दिवस के उपलक्ष पर फतेहपुर, कानपुर, चौडगरा,मुरादीपुर, बिन्दकी, मलवां, से आधा सैकड़ा के समीप हिंदू कार्यकर्ता पहुंचे जहां प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह उर्फ शीलू सिंह, अश्वनी तिवारी,शिवाकांत तिवारी, शानू सिंह, मंटू, शिवेंद्र सिंह राजावत,नीरज सिंह, शैलेश सिंह कुछवाह, अमित सिंह, सरवन सिंह, विवेक सिंह यादव, करण सिंह रहे मौजूद।