फ़तेहपुर।
आगामी होली, रमजान त्योहार व लोक सभा सामान्य चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को एडीएम अविनाश त्रिपाठी एएसपी विजय शंकर मिश्रा के संयोजकत्व में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे सभ्रांत ब्यक्तियों, कार्यक्रम आयोजकों, ब्यापारियों, पत्रकार बंधुओ, व दोनों धर्मो के धर्म गुरुओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान एडीएम श्री त्रिपाठी ने मौजूद लोगों से आगामी होलिका दहन व रमजान त्योहार को आपसी भाई चारे व प्रेम सौहार्द व शांति पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की साथ ही कहा कि होलिका दहन पूर्वत स्थानों में ही किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के रँगा रंग कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे। रंग व गुलाल खेलने का समय पूर्वत ही रहेगा। डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
साथ ही सभी हल्को के इंचार्जों व बीट के सिपाहियों को उनके क्षेत्रों में अराजकतत्वों को चिन्हित करवा उन्हें सूचीबद्ध किए जाने व सभी आयोजन स्थलों का नियमित रूप से भृमण करने व सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों जुआ फड़ संचालन व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही ए एसपी विजय शंकर मिश्रा ने
त्योहारों अथवा चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी फैला शांति एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को भंग करने की दशा में अराजक व असमाजिक तत्वों को सख्त विधिक व दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने कहा कि बगैर परमीशन के किसी प्रकार के नए आयोजन नहीं किये जाएंगे।
दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने आवाम से आगामी लोक सभा चुनाव के दौरान निष्पक्षता व निडरता पूर्वक मतदान कर देश एवं क्षेत्र के विकास व लिए एक अच्छा प्रतिनिधित्व चुनने के लिए भी प्रेरित किया।
इसके पश्चात एडीएम श्री त्रिपाठी व ए एसपी श्री मिश्रा ने एस डी एम अतुल कुमार सीओ बृजमोहन राय व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र में बनाए गए संवेदनशील पोलिंग बूथों का भी भारी पुलिस फोर्स के साथ भृमण कर स्थलीय निरीक्षण कर ब्यवस्था व सुरक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक को दिये।
इस अवसर पर ए डीएम अविनाश त्रिपाठी एएसपी विजय शंकर मिश्रा, एसडीएम अतुल कुमार सीओ ब्रजमोहन राय, प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह समेत सभी हल्को के हल्का इंचार्ज, सभी ग्रामो के ग्राम प्रधान, नगरीय ब्यापारी, क्षेत्रीय सभ्रांत जन, पत्रकार बन्धु, दोनों धर्मो के धर्म गुरु व थाने में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here