फतेहपुर तेलियानी ब्लाक परिसर में कृषि विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अभिषेक त्रिवेदी ने भाग लिया। जिन्होंने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। किसान मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया और किसानों के हितार्थ सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कुंवर सिंह गंगवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा कृषकों को एफपीओ से संबंधित जानकारी दी गई। तो उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रंजीत चौरसिया द्वारा किसानों को पराली न जलाने एवं पराली प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वही प्रभारी कैलाश पाल द्वारा किसानों को रवि बीज संबंधित जानकारी दी गई।इस दौरान मुख्य अतिथि अभिषेक त्रिवेदी द्वारा किसानों को तिलहनी एवं दलहनी फसलों के मिनी किट निशुल्क वितरण किया गया। शिवेश मिश्रा द्वारा फसल बीमा में संबंधित जानकारी दी गई।कार्यक्रम में ओंकारेद्र परिहार, हंसराज सिंह, वीरेंद्र कुमार, अभिषेक, विपिन, आंसू त्रिवेदी, राजेंद्र सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।