दिनांक- 19.03.2024

     *

1. वालीबाल पुरूष प्रतियोगिता-2024:- प्रथम उद्घाटन मैच जनपद बाराबंकी और अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अयोध्या टीम विजेता रही।
द्वितीय मैच लखनऊ और अम्बेडकरनगर के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ टीम विजेता रही।
तृतीय मैच लखनऊ और खीरी के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ टीम विजेता रही।

2. सेपक टकरा पुरूष प्रतियोगिता-2024:- प्रथम, मैच जनपद बाराबंकी और अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अयोध्या टीम टीम विजयी रही।
द्वितीय मैच जनपद लखनऊ और अम्बेडकरनगर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद लखनऊ टीम विजेता रही।
तृतीय मैच जनपद लखनऊ और खीरी के मध्य खेला गया जिसमें जनपद लखनऊ टीम विजेता रही।

3.वालीबाल महिला प्रतियोगिता-2024:- प्रथम मैच जनपद लखनऊ और अम्बेडकरनगर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद लखनऊ टीम विजेता रही।
द्वितीय मैच जनपद बाराबंकी और सुलतानपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बाराबंकी टीम विजेता रही।

उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में निम्न द्वारा सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई गयी-

  1. श्री चन्द्रन अस्थाना पी०टी०आई०
  2. श्री तौहीद खॉ, पी०टी०आई०
    3.श्री सुशील कुमार, पी०टी०आई०
  3. श्री भूपेन्द्र सिंह, पी०टी०आई०
  4. श्री रियाज अहमद पी०टी०आई०
    6.मो० जुबेर पी०टी०आई०
  5. श्री मनीष यादव पी०टी०आई
  6. श्री आलोक पी०टी०आई०
  7. श्रीमती चन्दारानी महिला पी०टी०आई०
  8. श्री कमलेश पी०टी०आई०
  9. श्री दिलीप पी०टी०आई०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here