district Fatehpur big breaking news

👀

👉 पुलिस के सामने ही दबंग ने बुजुर्ग के ऊपर लोहे की राड से किया जानलेवा हमला तमाशबीन बनी रही पुलिस

👉 खून से लथपथ बुजुर्ग व महिलाओं को पीटता रहा दबंग ताकती रह गई पुलिस धाता थाना क्षेत्र की घटना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

👉 फतेहपुर जिले के कई ऐसे थाने जहां पर जमीनी विवाद लगातार सुलग रहे हैं पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है

💫 सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ दबंग द्वारा मारपीट का मामला जो कि प्लांट में अवैध कब्जे को लेकर काफी लंबे अरसे से चला आ रहा था जिसमें पुलिस की हीलाहवाली के चलते दबंग के हौसले बुलंद रहे जिसके कारण आज इतनी बड़ी घटना हो गई फतेहपुर जिले मे हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे मामले सुलग रहे हैं जिसमें अगर समय रहते नहीं जागी पुलिस तो हो सकती है बड़ी घटना पुलिस 15 दिन पूर्व से कुछ मामले हथगांव थाना क्षेत्र में आए प्रकाश में जिसमें लगातार पुलिस की चल रही हीलावाली

1– हथगांव थाना क्षेत्र के कूरा करनई गांव में घूर गड्ढे की जमीन में एक दबंग कर रहा कब्जा ग्रामीण महिला के द्वारा विरोध करने पर महिला के साथ हुई अभद्रता पुलिस की हीला हवाली के चलते न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही पीड़िता तो दबंग के हौसले हैं बुलंद महिला सशक्तिकरण पर बड़ा सवाल

2– आवासीय पट्टे पर अपने पट्टे की जमीन को बेचकर दूसरे की पट्टे की जमीन पर अवैध निर्माण जो कि कई वर्षों से चला रहा विवाद उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद दबंग के ऊपर कोई कार्रवाई न होना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को दिखा रही लगातार ठेंगा

3– हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर गांव में दबंग ग्राम समाज की जमीन में कर रहे हैं जबरन कब्जा ग्रामीणों ने किया विरोध तो दबंग ने खुद कबूल किया कि थाने में पैसा देकर किया है कब्जा दबंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा लगातार वायरल

अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी थानों में हो रही हिलावली को लेंगे संज्ञान या फिर थाना पुलिस करती रहेगी किसी बड़ी घटना का इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here