फतेहपुर। विगत कई वर्षों से रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें प्रेरित करते हुए सर्व फॉर ह्यूमैनिटी की संस्थापिका गुरप्रीत कौर ने स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है। इसके प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में गुरप्रीत कौर ने अपने जन्मदिन से पूर्व 11 वां स्वैच्छिक ओ पाजिटिव रक्तदान जनपद स्थित जिला अस्पताल (रक्तकेन्द्र) में जाकर किया।
अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेविका गुरप्रीत कौर ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान केवल अति आवश्यक होने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। शुभ अवसरों या राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर भी किया जाना चाहिए। जो कि एक सामाजिक सदस्य के रूप में हम सभी का नैतिक दायित्व भी है। संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी रक्तदान को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रदेश स्तर पर कार्य कर रही है। उनके इस कार्य की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक गुरमीत सिंह, रक्तकेन्द्र से राजू कैथवास व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।