फतेहपुर-बाराबंकी।
विकास खण्ड फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय रीवां चपरी में कार्यरत शिक्षामित्र तेजराम यादव के निधन की सूचना से उनके परिजनों, शुभचिंतकों सहित शिक्षा जगत में शोक की लहर में दौड़ गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षामित्र तेज़राम का लम्बी बीमारी के चलते बीते रविवार की देर रात निधन हो गया। शिक्षामित्र तेजराम के निधन की सूचना पर परिजनों सहित शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार दिवंगत तेजराम सन 1995 से सन 2000 तक क्षेत्र पंचायत सदस्य के रुप में सामाजिक एवं राजनीतिक जिम्मेदारी निभाने के तत्पश्चात 2002 से प्राथमिक विद्यालय रीवां चपरी में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही वह शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई फतेहपुर के महामंत्री पद का भी दायित्व निर्वहन कर रहे थे। परिजनों के अनुसार दिवंगत शिक्षा मित्र अपने पीछे पत्नी, एक बेटा औऱ दो बेटियां छोड़ गए है। निधन की सूचना मिलते ही आस पास के तमाम शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षा मित्र के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
दिवंगत शिक्षा मित्र के निधन पर शिक्षक डॉ अशोक यादव, डॉ राकेश सिंह, सुशील यादव, अंशिका पाल, रीता देवी, सुनीता मौर्या, राम सुरेश यादव, कौशल किशोर यादव, पिंटू यादव, अरविंद अंजान, उमेश यादव, राम सरन मौर्या, देवकी नंदन, विजय प्रताप, आकांक्षा, सर्वेश सिंह, जगदीश प्रसाद, आशा देवी, सर्वेश यादव, राय बहादुर, प्रमोद वर्मा, मो जबीर, रमाकांत, अतुल मंगल, सूर्य प्रकाश वर्मा, अजय यादव, अवनीश यादव, प्रदीप कुमार, सत्यनाम यादव, विंदू यादव, नीतू सिंह, सन्तोष सिंह, स्नेहा बैसवार सहित जनपद के तमाम शिक्षक और शिक्षा मित्रों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।