बस्ती। जिलाधिकारी रमेश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज तथा जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया |
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल कॉलेज के ओपीडी, सीसीटीवी कैमरा तथा वार्ड का निरीक्षण कर साफ सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुबिधाओ का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल अधीक्षक की मौजूदगी में जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौरान जेल के बैरक, मेस, अस्पताल का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए |
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों से वार्ता कर वहां स्थित के बारे में जानकारी ली |
उन्होंने वहां मौजूद सभी जेल कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से करने की हिदायत दी |
पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |