गिरिडीह झारखंड : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा बैठक एवं आगामी होली मिलन समारोह कार्यक्रम को लेकर बैठक शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रविवार को हुई। बैठक का शुभारंभ अभाविप गिरिडीह नगर अध्यक्ष आशा रजवार मेम, नगर मंत्री अक्षय यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह,प्रेम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छविचित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।आशा रजवार मैम ने कार्यकर्ताओं से पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों में होली मिलन समारोह समेत विभिन्न योजना के विषय में मंथन किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद की कार्य योजना व कार्य पद्धति के विषय में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को तीन वर्ष बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने को लेकर पूरे जिले में तीन गुना काम बढ़ाने के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की।इस दौरान नगर मंत्री अक्षय यादव ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ताओं को अनेक प्रकार के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित नगर अध्यक्ष आशा रजवार मैम, नगर मंत्री अक्षय यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, प्रेम कुमार, गिरिडीह कॉलेज अघ्यक्ष अंकित राज, नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, बबलू यादव, रोहित बर्णवाल, कॉलेज उपाध्यक्ष आशुतोष मोदी, बजरंगी यादव, नगर कार्यालय प्रमुख विशाल तिवारी, नगर सोशल मीडिया प्रमुख रोशन राय, नगर टीसभीपी प्रमुख अभिषेक वर्मा,नगर कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण यादव, पवन राणा, अनुराग सागर, अभिषेक कुमार, उत्कर्ष गुप्ता, निर्भय सिंह,सूरज वर्मा, विक्रम कुमार, राहुल मंडल, आशीष चंद्रवंशी आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here