बाराबंकी: 14 मार्च,2024

जिले के भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के खासमखास बीजेपी नेता नवीन राठौर समेत 3 पर नगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। ये कार्यवाही शहर के बीच स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन को फर्जी दास्तेवज़ो के सहारे खरीदने बेचने और कब्ज़ा करने की कोशिश पर हुई है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के निर्देश पर वरिष्ठ लिपिक कुलदीप ने बीजेपी नेता व एक महिला समेत तीन नामजद व अज्ञात के ख़िलाफ़ IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित बेशकीमती भूमि गाटा संख्या 199 रकबा 3 बीघा 10 बिसवा 03 बिस्वानसी जमीन सरकारी अभिलेखों में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नवाबगंज के नाम दर्ज है। लेडी डॉक्टर बंगले के नाम से पहचानी जानी वाली इस बेशकीमती ज़मीन पर नगर पालिका का एक कमरा भी बना हुआ है। उक्त ज़मीन पर कब्ज़ा करने व सार्वजनिक संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के इरादे से बीजेपी नेता द्वारा बिल्डर के साथ मिलकर फर्ज़ी दस्तावेज के आधार पर अनाधिकृत क्रय विक्रय किया जा रहा है। जमीन पर कब्जे की कोशिश पर पुलिस ने बुधवार रात बीजेपी नेता नवीन राठौर समेत तीन नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

लेडी डॉक्टर बंगले की बेशकीमती ज़मीन
नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल के मुताबिक ये जमीन वर्ष 1359 फसली की खतौनी से अब तक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नवाबगंज के नाम दर्ज चली आ रही है। रजिस्ट्री कार्यालय व तहसील से प्राप्त विवरण के अनुसार सईदा फातिमा अशरफ पुत्री स्व0 चौधरी इमामुद्दीन अशरफ़ द्वारा क्रेता शाहे आलम पुत्र स्व0 नूर मोहम्मद व नवीन राठौर पुत्र शिवकरन सिंह व अन्य अज्ञात लोगों के साथ षडयंत्र कर उक्त ज़मीन की खरीद बिक्री करी गयी है और उक्त लोगो द्वारा अब ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का प्रयास किया जा रहा है।

सांसद के करीबी बीजेपी नेता समेत 3 पर केस

बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जे के प्रयास में वरिष्ठ लिपिक कुलदीप की तहरीर पर नगर कोतवाली में सांसद उपेंद्र सिंह रावत के करीबी बीजेपी नेता व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक नवीन राठौर, सईदा आलम अशरफ, शाहे आलम और अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ जालसाजी, धोखाघड़ी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ठगी के शिकार लोग दर्ज करा सकते हैं शिकायत
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल ने बताया कि आरोपियों से सरकारी जमीन खरीद कर ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने संपर्क किया है। उचित दस्तावेज पेश करने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी। वही नवाबगंज तहसील के एसडीएम विजय त्रिवेदी ने बताया कि लेडी डाक्टर के नाम दर्ज सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से खरीद और बेचने पर 3 लोगों को नामजद किया गया है। मुकदमें में अन्य अज्ञात भी शामिल है। सरकारी जमीन को बेचने या खरीद करने के नाम पर किसी से धोखाधड़ी हुई हो तो वो अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here