फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधना पुरवा मजरे सधियापुर गांव में एक युवक की सन्दिग्ध अवस्था में मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अजइपुर गाँव निवासी भदई का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार जो ट्रक चालक था। वह अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के बुधना का पुरवा मजरे सधियापुर गाँव गया हुआ था। जहाँ उसकी सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही मृतक के पिता भदई ने आरोप लगाते बताया मृतक पवन और उसकी पत्नी रिंकी के बीच विवाद चल रहा था पत्नी मायके चली गई थी। और वहाँ से 7 जुलाई को उसने केश दायर कर दिया था। उसको समझाने मृतक अपनी ससुराल गया था जहाँ ससुर देशराज, सास चंदा वती, और पत्नी रिंकी ने उसके साथ मारपीट किया। जिससे वह घायल हो गया तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज करते रहे। जहाँ उसकी मौत हो गई तो हमको सूचना मिली हम लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी हत्या की गई है जिसके ज़िम्मेदार उसके ससुराल वाले है।