बाराबंकी।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत देश भर के करीब एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जाना है। 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को लांच किया गया था। 75 हज़ार करोड़ की इस योजना में भारत के करीब एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम किया जाना है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

सब्सिडी चार्ट
योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। इस सर्वे में जो भी लोग अपने घरों में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना चाहते हैं उनकी जानकारी ली जा रही है। सीएससी के जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि जनपद बाराबंकी के लगभग 200 से अधिक केंद्र संचालकों के द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से संपर्क कर अपना सर्वे फॉर्म भरवा लें।
रवि वर्मा ने बताया कि जिनके घर मे बिजली का कनेक्शन है और घर पक्का है। वह सभी उपभोक्ता सर्वे करवा कर योजना का लाभ ले सकते है। सर्वे के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना है। सिर्फ 6 माह तक पुराना बिजली का बिल और छत का फोटो देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 40 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार तथा 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। उदाहरण के तौर पर एक किलोवाट के प्लांट की अनुमानित कीमत 65 हज़ार रूपये है। जिसमे 30 हज़ार रुपये की सब्सिडी केन्द्र व 15 हज़ार की सब्सिडी राज्य सरकार प्रदान करेगी। लाभार्थी को केवल 20 हज़ार रुपये का भुगतान करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here