खागा फतेहपुर। नगर के मानू का पुरवा में नगर पंचायत का नवनिर्मित बस स्टॉप रिमझिम बारिश से कीचड़ में तब्दील हो गया है। इसकी वजह से कल सुबह से बस यहाँ पर न रुक कर अपनी पुरानी जगह में ठहर रही हैं। और वहीं से यात्रियों को लेकर अपनी आगे की यात्रा पूरी कर रही हैं।
बुधवार से शुरू बारिश से बस स्टाप में कीचड़ व केवल गन्दगी ही दिखाई दे रही है। मैदान में केवल दलदल ही दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत ने लाखों रुपए खर्च करके नगर वासियो के सुविधा के लिए निर्माण करवाया था। नगर के कौशल किशोर, मुकेश कुमार, ने बताया कि बस स्टॉप होने से एक आशा जगी कि नगर में इसके बन जाने के बाद सारी सुविधाएं मिलेंगी कुछ भी ऐसा नही हुआ। और तो और अपेक्षा के अनुरूप खागा कस्बे के अंदर लगने वाले जाम से भी छुटकारा नही मिला।
नगर पंचायत का काम अधूरा : एआरएम रोड़वेज
बस स्टॉप की दुर्दशा पर रोडवेज के एआरएम मख्खनलाल केसरवानी ने उद्घाटन के दिन ही कहा था कि जमीन पर कट स्टोन लगना चाहिए वरना बरसात में दिक्कत होगी। उन्होंने कहा था कि बरसात के दिनों में बस भले ही अंदर आ जाय यात्रियों को चढ़ने उतरने में परेशानी होगी।
बरसात के बाद लगेगी ईट :
चेयरमैन
नगर पंचायत चैयरमैन गीता सिंह ने कहा कि बस स्टॉप पर बरसात के बाद ईट लगवा दी जाएगी।