फतवा…नंदसेवा संकल्प समिति व रक्तक्रांति फाउंडेशन गुजरात द्वारा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवा रही संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फॉउंडेशन को सम्मानित किया गया है। नंद सेवा समिति व रक्तक्रांति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा की गईं है।जहाँ मुख्य अथिति के रूप में राज्यसभा सांसद वंशीलाल गुर्जर व विशेष अथिति के रूप में विधायक विपिन जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मंदसौर मान सिंह मछोपुरिया, शासकीय महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी की उपस्थिति रही।
संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी को मुख्य अथिति राज्य सभा सांसद भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया ,संस्था से सम्मान लेने संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फॉउंडेशन के प्रबंधक गुरमीत सिंह पहुचे , इस अवसर पर रक्तक्रांति फाउंडेशन गुजरात से भूपेंद्र दबे , लुधियाना से गोपाल सिंह पुरबा ,हरियाणा से महेश शर्मा (फौजी हसलापुर) , मुरली शर्मा ,राजस्थान से अंशु ,बिहार गया से सोनी कुमार वर्मा व उत्तर प्रदेश से हेमन्त, तरुण इंशा उपस्थित रहे ।