छिवलहा/हथगाम – आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर माध्यमिक विद्यालयों में 11 से 17 अगस्त तक चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम में आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में प्रभात फेरी निकाल कर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। विद्यालय प्रांगण में सजे धजे कतार बद्ध एवं हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के लिए रवाना किया। नोडल शिक्षक मनीष सिंह के निर्देशन में गली मोहल्ले एवं बाजार से होते हुए प्रभात फेरी में देश भक्ति नारे, हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए झंडा गीत का गायन होता रहा। शिक्षक अवध किशोर, राजेश मौर्य जी रास्ते में मिले लोगों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का संदेश देते हुए तिरंगा प्रोटोकॉल को भी बताया। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि शासन प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह जी के निर्देशन में 11 अगस्त से ही स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो कि 17 अगस्त को समाप्त होगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन झंडा गीत गायन, स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, तिरंगा रैली, स्लोगन, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है और प्रतिदिन के कार्यक्रम के फोटोग्राफ/वीडियो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्रेषित किया जाना है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद खतीब एवं प्रतिनिधि मोहम्मद तारिक ने बच्चों को अपने घरों में झंडा लगाने के लिए तिरंगा झंडा का वितरण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here