संवाद सूत्र थरियांव। पीछे से चार पहिया कि टक्कर लगने से दो पुलिस कर्मी घायल हो गए घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थरियांव थाना क्षेत्र स्थित बिलंदा
मोड़ नेशनल हाईवे के पास पीछे से चार पहिया कि टक्कर लग जाने से दोनो पुलिस कर्मी घायल हो। दोनो पुलिस कर्मी खागा कोतवाली में तैनात है। एक पुलिस कर्मी का नाम बांटी 26 वर्ष पुत्र बनवारी वही दूसरे का नाम सुबोध उम्र 25 पुत्र घनश्याम
टक्कर लगने से घायल हो गए।
वही बांटी ने बताया कि मैं खागा कोतवाली में तैनात हू और मेरी ड्यूटी ए एस इंटर कालेज फतेहपुर पुलिस परीक्षा में मेरी ड्यूटी लगी थी। वही दूसरे साथी सुबोध ने बताया कि मेरी ड्यूटी जीआईसी इंटर कालेज फतेहपुर में लगी थी और दोनो लोग एक साथ एक बाइक में फतेहपुर जा रहे थे। तुभी पीछे आ रही एक चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दिया जैसे ही टक्कर लगी वैसे ही हम दोनो बाइक से गिर गए।
सूचना मिलते ही हसवा चौकी कि पुलिस पहुंची और दोनो घायल पुलिस कर्मियों को सरकारी एंबुलेंस बुला कर जिला अस्पताल भेज दिया।
वही हसवा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
वही टक्कर मरने वाली गाड़ी कि तलाश कि जा रही है।
जिला अस्पताल में खागा डीएसपी एसपी सिटी और फतेहपुर कि पुलिस मौजूद रही।
संवाददाता सुशील कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here