संवादाता हस्सान रज़ा
सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत क़स्बा बदोसराय में नाग नाथ ने के स्थान पांडे तालाब व ईदगाह जाने वाला रास्ता जिस पर ग्राम वासियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है इस रास्ते पर लगभग 18 साल से नाली निर्माण न होने के कारण जल भराव बना रहता था जिसके दृष्टतगत नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है प्रधान निसार मेहंदी ने बताया कि आने वाले त्योहारों में यह रोड और नालियां चमचमाती हुई नजर आएंगी प्रधान निसार मेहंदी बदोसराय ने कहां की हमने जो वादे किए थे वह वादे बदोसराय में कर दिखाए हैं।