स्वतंत्रता सप्ताह और जागरूकता रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों से कहा कि अमृत महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे

बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुशवाहा के निर्देशन अनुसार आज इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय खेमकरनपुर बसई के छोटे बड़े बच्चों ने प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव की अगुवाई में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा ग्रामीणों से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव महापर्व को पूरी तरह से सफल बनाना है व हर घर एक तिरंगा जरूर लगाना है साथ ही ग्रामीणों से शहीदों के बलिदान को भी बताया व अमर शहीद भारत माता की जय का उद्घोष भी लगातार करते रहे! जागरूकता रैली विद्यालय से लेकर पूरे ग्राम पंचायत खेमकरनपुर बसई में भ्रमण करने के बाद विद्यालय पहुंची! इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव ,
रामकरन (सहायक अध्यापक) अजय भीम (स० अध्यापक) फैसल सिद्दीकी (स०अध्यापक) आलोक पाल (स० अध्यापक) अभिशेख मिस्र (स० अध्यापक) कमल किशोर शिक्षामित्र शशिकला शिक्षामित्र,
एवं रसोईया चंद्रकली, आदि कर्मचारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में नन्हे-मुन्ने और कुछ अभिभावक भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here