बुधवार को ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में पी एम किसान उत्सव दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुश्री नेहा ब्याडवाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस मौके पर उप सम्भागीय कृर्षि प्रसार अधिकारी ने पी एम किसान की जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को अनेकों जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष कुमार वर्मा कौशल किशोर टी ए कृर्षि विभाग, राहुल कुमार वर्मा रोहित कुमार आदि ने पी एम किसान उत्सव पर विचार ब्यक्त किया।इस मौके पर रामसजीवन वर्मा, सन्तशरन वर्मा, जयनरायन वर्मा ननकऊ यादव कमलेश कुमार, सीताराम, कृपाराम आदि किसानों को सम्मानित भी किया गया।

हस्सान रजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here