शुक्रवार को कस्बा बदोसरांय निवासी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी मुन्ना को दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन के सहयोग मे केन्द्र सरकार का पुतला जलाने का प्लान बनाते ही शिवम तिवारी के साथ आशुतोष शुक्ला, वीरेन्द्र मिश्रा ननकू कनौजिया मुकेश भारती मो0 असलम खान मोहम्मद जियाउल आदि को गिरफ्तार कर थाने पर ले आयी है।
हस्सान रजा संवाददाता