भावुक होकर गुरु जी ने दिया आशीर्वाद

हेमलता पटेल को प्राईमरी की शिक्षा ग्रहण कराने वाले शिक्षक गुरु राम दास मुंशी जी को उनकी शिष्या हेमलता ने रामायण पुस्तक की भेंट

संघर्ष और जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान कायम कर चुकीं अध्यक्ष हेमलता पटेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने बचपन के गुरु जी जिन्होंने उन्हें प्राईमरी की शिक्षा ग्रहण करा कर शिक्षा की नींव मजबूत की उनको याद करते हुए अध्यक्ष हेमलता पटेल गुरु जी से मिलने बांदा जनपद अंतर्गत चिल्ला थाना क्षेत्र के तारा गांव पहुंचीं जहां उनका मायका है वहां वो अपने गुरु के सामने शिष्या रूप में आईं तो गुरु राम दास जी की आंखे भर आईं भावुक होकर उन्होंने अपनी शिष्या हेमलता को आशीर्वाद दिया हेमलता पटेल ने गुरु जी को पुष्प माला पहना कर अभिवादन किया व रामायण पुस्तक भेंट कर नमन किया | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की गुरु ही होते हैं जो अज्ञान रूपी अंधेले से बाहर निकाल कर शिष्य को ज्ञान का प्रकाश प्रदान करते हैं जिससे शिष्य अपना सर्वांगीण विकास कर राष्ट्र को आगे ले जाते हैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं | इस अवसर पर अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ उनके भाई दाताराम, रामबाबू, शिवबाबू और पीरामल फाउंडेशन प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय,नीमा, दीपू, गोपाल, ब्रजेश सहित कई लोग उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here