सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
पहले चौपाल ग्राम पंचायत बिकौली के पंचायत भवन में आयोजित की गई। जिसने चक मार्ग पर पुलिया निर्माण कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने एक सुर से मांग उठाई। पंचायत सचिव ने कार्य योजना में डालने की बात कही है। दूसरी चौपाल ग्राम पंचायत धूसेडिया में आयोजित की गई । जिसमें मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी एक तथा परिवार रजिस्टर संबंधी दो शिकायतें आई। मौके पर परिवार रजिस्टर संबंधी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान दोनों स्थानों पर पंचायत सचिव के अतिरिक्त ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
हस्सान रजा संवाददाता