खागा /फतेहपुर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के बैनर तले खागा जिला के कार्यकर्ताओं ने विभाग समरसता प्रमुख डॉ 0 शिव स्वरूप विश्वकर्मा के नेतृत्व में तहसील पहुंच कर महा महिम राष्ट्रपति भारत सरकार के सम्बोधन में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन देकर मांग पत्र सौंपा।
विभाग समरसता प्रमुख डॉ 0 शिव स्वरूप विश्वकर्मा मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले के लोबीरपुरा गांव के 16 वर्षीय शंभू कैरी जो बजरंगदल का कार्यकर्ता थे ।उन्हे जेहादी और आतंक वादी तत्वों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दिया। इतना ही नहीं पिछले दो साल से आधा सैकड़ा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। और इन्होंने कहा कि ऐसी पुनरावृत्ति पुनः ना दोहराई जाए ।इसके लिए सरकार तत्काल कठोर कानून बनाए ।और इसमें संलिप्त अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए ।तथा हिंदुओं की रक्षा और सुरक्षा की जाय ।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समरसता विभाग प्रमुख शिवस्वरूप विश्वकर्मा , शोभा अग्रवाल मातृ शक्ति जिला संयोजिका, जिला संरक्षक आशीष गुप्ता,जिला मंत्री मनोज सिंह,जिला संयोजक बजरंगदल राजू सोनकर, जिला सह मंत्री राजकमल मौर्य, सह संयोजक राहुल विश्वकर्मा, जिला समरसता प्रमुख सत्य प्रकाश दीनबंधु, नगर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, नगर संयोजक मोहित मेरी सह संयोजक अंबुज गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।