सिरौली गौसपुर कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मरौचा में 17 फरवरी को विद्युत उपकेंद्र कोटवाधाम, में तैनात अवर अभियंता नेंबू लाल व उनके सहयोगी शुभम मिश्रा व अन्य कर्मचारी मरौचा गांव को विजली चेक करने गये थे। वहां पर आरोप है कि कुछ ग्रामीणों के कनेक्शन काट दिए गये थे जिन्हें फिर जोड लिया गया इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरु हो गई जबरन कनेक्शन काटने को लेकर महिलायें नाराज हो गंयी विद्युत कर्मियों की डन्डे से पिटाई कर दी थी अवर अभियंता नेंबूलाल की तहरीर पर कोतवाली बदोसराय पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा मारपीट गाली गलौज छिनैती आदि गम्भीर धाराओं में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं दूसरे पक्ष की शीला की तहरीर पर जे ई नेंबूलाल व मीटर रीडर शुभम मिश्रा पर घर में घुसकर घसीट कर छेड़छाड़ मारना पीटना गाली गालौज जान से मार डालने की धमकी एंव एस सी एस टी आदि गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here