खखरेरु फतेहपुर ग्राम पंचायत पचमई में नियुक्त वर्तमान प्रधान रोग से पीड़ित होने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गयी जिससे रिक्त पड़ी प्रधान पद की सीट पर आज सुबह 7बजे से शाम 5बजे के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले सैदपुर पंचमई गांव के प्रधान पद के लिए चुनाव कड़ी सुरक्षा के ‌बीच भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय सैदपुर पंचमई में सम्पन्न हुआ जिसमे़ प्रधान पद के उम्मीदवारों में संतोष कुमार यादव ,अरुण सिंह ,गोमती देवी निवर्तमान प्रधान की पत्नी व रुद्रपाल सिंह आदि प्रत्याशी मैदान में हैं इस प्रधान पद के लिए एक महिला सहित कुल चार प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड रहे हैं इस ग्राम सभा में चुनाव में कुल 1110 वोटर है तथा इस चुनाव को सम्पन्न कराने लिए दो बूथ बनाए गए थे दोनों में दो पीठासीन अधिकारी जलवन्त सिंह व ओम‌प्रकाश मिश्रा को चुनाव आयोग ने चुनाव सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किया है शाम 5 बजे तक दोनों बूथों में कुल 723 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया शाम तीन बजे तक लगभग 58% मतदान रहा है जो शान्ति पूर्ण ‌सम्पन हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here