बेधड़क होकर इन माफियाओं का करते हैं जिम्मेदार सहयोग, तभी तो दिन में भी दौड़ रहे वाहन
कार्रवाई न होना जिम्मेदारों पर लगा रहे सवालिया निशान
ललौली बिना रवन्ना बेधड़क मौरंग से भरे अवैध ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला खदान से निकल रहें हैं। ट्रैक्टर ट्राला कोर्रा कनक कंपोजिट और ओती खदान से आ रहें हैं। यह सारा खेल मौरंग माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। आलम यह है कि रात ही नही दिन में भी बेधड़क होकर आधा सैकड़ा से अधिक ओवरलोड मौरंग लदे ट्रैक्टर ट्राला सड़क पर फर्राटे भर रहें हैं। इस सबके बावजूद भी इस अवैध कारोबारियों पर प्रशासन मेहरबान है।
ललौली थाना क्षेत्र स्थित कोर्रा कनक कंपोजिट और ओती मौरंग खदान का सप्ताह भर पहले ही संचालन शुरू हुआ है। यहां से रात के अंधेरे में ही नही बल्कि दिन में भी बिना रवन्ना के खदान से बेखौफ ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला निकल रहें हैं। सूत्रों की मानें तो यह कारोबार पुलिस और मौरंग माफियाओं की सांठगांठ से फलफूल रहा है। यह लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस ड्रीम को चकनाचूर कर रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री हमेशा अपने भाषणों में कहते हैं कि उत्तरप्रदेश को करप्शन मुक्त बनाया जा रहा है। मगर माफियाओं की बेजोड़ सेटिंग से बेधड़क मोरम से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला नंबर 2 से निकल रहे हैं। वहीं इन ओवरलोड वाहनों से सड़कों की दुर्दशा के साथ सरकार को करोड़ों रुपये मिलने वाले राजस्व का चूना भी लग रहा हैं। दिन हो या रात बेखौफ अवैध मौरंग परिवहन से जिम्मेदारों पर सवालिया निशान लग रहे हैं, कि दिन-रात आखिर किसके इशारे पर मौरंग का अवैध कारोबार और परिवहन हो रहा है।