खागा /फतेहपुर अराजनैतिक भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक महापंचायत प्रेम नगर कस्बा स्थित बाजार मैदान में जिला अध्यक्ष शाहिद शेख की अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में समस्याओं को लेकर बैठक किया। और 9 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को सौंपा।
खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड ऐरायां अन्तर्गत प्रेम नगर कस्बा स्थित बाजार मैदान में बैठक करते हुए जिला अध्यक्ष शाहिद शेख ने अपने मांग पत्र में कहा है कि आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। आवारा पशुओं को गौशालाओं में बंद कराया जाए। रूरा मोड़ से शंकण घाट तक मार्ग निर्माण हेतु सर्वे करके पास हो गई थी परंतु आज तक निर्माण कार्य नहीं हुआ। मार्ग का तत्काल निर्माण कार्य कराया जाए। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है यदि तत्काल रोका नहीं किया गया तो शीघ्र ही थाने का घेराव किया जाएगा। विकास खण्ड ऐरायां में समस्त कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों का प्रति कार्ड एक यूनिट की कटौती की जा रही है तथा खतौली की जाती है।जल्द सुधार कराया जाए । इस समय जिले में यूरिया खाद की बहुत बड़ी कमी है। तथा जिन दुकानदारों के पास महंगी दामों पर खाद बेची जाती है। खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करके कालाबाजारी रोकी जाए। क्षेत्र का किसान अघोषित विद्युत कटौती से परेशान है। शासनादेश के अनुसार किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए। छोटी मस्जिद तक रास्ते को शीघ्र निर्माण कराया जाए। देवारा ,घोष आदि में बनी गौशालाओं में तैनात कर्मचारियों से समय से ज्यादा काम लिया जाता है तथा समय से पारिश्रमिक नहीं दिया जाता।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रयागराज मंडल रामसहाय पटेल ,प्रयागराज मंडल सचिव वीरेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष शाहिद शेख, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला ,नवल सिंह ,जिला सचिव जावेद शेख, जिला युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, दिनेश ,अवधेश, घनश्याम शर्मा ,सुरेश कुमार, कन्हैयालाल ,विजयपाल, आसाराम, सावित्री देवी भवानीपुर ,इंद्राणी ,सुंदरी, जगरानी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।