दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी टिकैतनगर में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत सिंह राणा ने सभी रोवर्स-रेंजर्स लीडर्स को प्रशिक्षण नियमित और अनुशासित रूप से संपन्न करने पर बधाई दी। कहा कि विभिन्न जगहों से आए लोग एक दूसरे की कार्य पद्धति से कुछ न कुछ सीखते हैं और नव सृजन करते हैं। प्रशिक्षण आपसी ज्ञान के आदान-प्रदान का मंच होता है।उन्होने कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। यह न सिर्फ अनुशासित करता है, बल्कि जीने का सही ढंग भी सिखाता है।एक निपुण रोवर्स और रेंजर्स इस योग्य बन जाता है कि विषम से विषम परिस्थितियों में कम से कम संसाधन का प्रयोग करते हुए आनन्दमय जीवन व्यतीत कर सके और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सके। क्योंकि स्काउटिंग से युवाओं में नेतृत्व, आम निर्देशन एवं आत्म नियन्त्रण की क्षमता का विकास होता है। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मंगलवार को स्काउट प्रशिक्षक श्रीमती केसरी मिश्रा ने 30 छात्र-छात्राओं को परेड के बाद प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, मुख्य वार्ता, बिना बर्तन के खाना बनाना, देश सेवा में भाईचारा, विश्व में शांति लाने की विचारधारा आदि से अवगत कराया।