चित्रकूट से बड़ी खबर

महंगे शौक़ और महँगी गाड़ी की लालच में दिया वारदात को अंजाम, देर रात कक्षा 7 के छात्र सुधांशु की देवांगना घाटी में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 3 हत्यारो को किया गिरफ्तार 1 अन्य फरार। हिरासत में आये हत्यारों ने जुर्म का इक़बाल करते हुए कहा हमने लग्ज़री गाड़ी और महंगे शौक पूरे करने के लिए छात्र सुधांशु को किडनैप कर फिरौती की मांग की थी, लेकिन मामले के खुलने के खौफ़ से सुधांशु की पत्थर से कूचकर कर दी हत्या। हत्यारो ने मृतक के व्यापारी पिता से की थी 50 लाख फिरौती की मांग, मांग पूरी होने के पहले कर दी थी हत्या। वारदात के 6 घंटे के भीतर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, अनावरण करने वाली टीम को एसपी ने 25 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा @Uppolice @chitrakootpol

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here