सफदरगंज से सैदनपुर मार्ग कस्बा सैदनपुर मे हाजी जबर बाबा उर्फ गुलाम लम्बानी निवासी मिंयापुरवा मवई जनपद अयोध्या की बाइक के सामने बंदर आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हुये जिन्हें एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाकर भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना बदोसराय से सिरौलीगौसपुर उधौली मार्ग पर ब्लाक से आगे बाइक की टक्कर सांड से हो जाने से नितिन 19 वर्ष पुत्र मर्जीराम व साथी आशीष 25 पुत्र शीतला बक्श निवासी मोहद्दीनपुर थाना बदोसराय गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया जिनका उपचार चल रहा है।
संवादाता हस्सान रज़ा