सिरौलीगौसपुर। हस्सान रजा
प्रयागराज व अयोध्या धाम से दर्शन कर सैकड़ों बसों से कोटवाधाम पंहुचे श्रद्धालुओं ने श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा का दर्शन पूंजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।
शनिवार की रात में ही सैकड़ों बसों से प्रयागराज व श्री अयोध्या धाम के दर्शनोंपरान्त रविवार की भोर ब्रह्ममुहुर्त में पवित्र अभरन सरोवर में स्नान कर बड़े बाबा के दरबार में चादर परसाद चढा कर अपने को कृतार्थ किया। सीतापुर, लखीमपुर खीरी गोन्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती आदि जनपदों के बसों से पंहुचे श्रद्धालुओं ने बडी ही आस्था के साथ बड़े बाबा महतरिया साहेब चार पावा चौदह गददी के जयकारा लगाकर कोटवाधाम क्षेत्र को गुंजायमान किया।