फतेहपुर। जिले के महिला जिला अस्पताल के गेट के बगल में स्थित डेंटल हॉस्पिटल की जर्जर इमारत रोड की तरफ अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे वहां लगी एक दुकान और पीआरडी जवान की खड़ी बाइक दोनों दब गई। यह तो गनीमत रही वहाँ कोई मौजूद नही था जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार पीआरडी जवान संजय कुमार गुप्ता की ड्यूटी महिला जिला अस्पताल के गेट पर लगी थी। वह अपने मित्र एंबुलेंस चालक मनोज की बाइक हीरो डीलक्स लेकर ड्यूटी पर आया था। और बाइक को रोड किनारे खड़ी कर दिया था वही बगल मे सदर कोतवाली क्षेत्र के सय्यद वाडा निवासी गंगा दयाल का विकलांग पुत्र महेंद्र राखी की दुकान लगाए हुए था। तभी महिला जिला अस्पताल की कंपाउंड में स्थित डेंटल हॉस्पिटल की जर्जर इमारत का हिस्सा रोड की तरफ भरभर कर पलट गई। जिससे विकलांग महेंद्र की राखी की दुकान और पीआरडी जवान की बाइक दोनों दबकर चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि वहां पर उस समय कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here