फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के किमिदयापुर गांव के समीप शौचक्रिया के लिए जा रहा किशोर मूर्ति कारीगर कान में मोबाइल की लीड लगाकर रेलवे लाईन पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के थानां बबेरू अनवान गांव निवासी गया दीन का 16 वर्षीय पुत्र सुरेश जो मूर्ति बनाने का काम करता था। वह अपने गाँव से किशन मौर्य के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वह राधा नगर थाना क्षेत्र के किमिदयापूर गाँव मे रुककर मूर्ति बनाने का कार्य कर रहा था। उसका साथी किशन मौर्य अपने गांव गया हुआ था। वह अकेला था और गाँव के समीप कान में मोबाइल की लीड लगा कर शौचक्रिया करने के लिए रेलवे लाईन पार कर रहा था। तभी माल गाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।