बिना तलाक हुए पति कर रहा है, दूसरी शादी 17 फरवरी को जानी है बारात,

फतेहपुर ,, जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक बबुल्लापुर भभूति गांव की रहने वाली बबली पत्नी अशोक सिंह पुत्री दशरथ सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रथम पति राधेश्याम पुत्र राम प्रताप की मृत्यु सन 2015 में हो गई थी । प्रथम पति की मृत्यु के उपरांत पीड़ित महिला ने अशोक सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम चक बबुल्लापुर थाना खागा जनपद फतेहपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 24 जून सन 2019 को विवाह किया था। विवाह के उपरांत पीड़ित महिला ने विवाह का रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। जिसकी फोटो छाया प्रति प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न की गई है।

वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि पति अशोक सिंह बिना पीड़ित महिला के मर्जी के वह बिना तलाक दिए हुए दूसरी शादी आरती पुत्री जागेश्वर निवासी ग्राम कटोघन थाना खागा जनपद फतेहपुर के साथ करने जा रहा है। जिसका तिलक कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी सन 2024 को हो चुका है । जिसकी बारात 17 फरवरी सन 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है । जो एक कानूनी अपराध है । वहीं पीड़ित महिला ने बतायाकि दिनांक 8 फरवरी सन 2024 को खागा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था । परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित महिला ने बताया कि बिना तलाक दिए हुए दूसरी शादी करके वह पीड़ित महिला को घर से बेघर करना चाहता है। इस मामले में एसपी उदयशंकर सिंह ने पीड़ित महिला को भरोसा दिलाया है कि न्याय जरूर दिलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here