प्रेस विज्ञप्ति 10.02.2024

बाराबंकी । बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के अथक प्रयासों व पत्राचार के उपरान्त नगर पंचायत देवां के बाईपास बाराबंकी देवां शहर बाईपास मार्ग के कि0मी0-0.00 से 1.225 तक चौड़ी करण एवं सुद्दढीकरण का कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन से मिल गयी । उक्त बाई पास का निर्माण लोक निर्माण विभाग के खण्ड-3 के द्वारा रूपये 466.32 लाख की लागत से किया जायेगा । तथा इसके साथ साथ देवा-निगोहा मार्ग (लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग) के कि0मी0 -0.000 से 1.400 तक चौड़ीकरण एवं सुद्दढीकरण का कार्य लगात 478.90 लाख रूपये से किया जायेगा ।
इसके लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री व बाराबंकी के प्रभारी मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
देवा-निगोहा मार्ग (लखनऊ-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here