ब्रेकिंग —-प्रतापगढ़ —
घटना के 8 घंटे भीतर ही लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़,
मुठभेड़ में तीन लुटेरे को पुलिस ने किया अरेस्ट,
तीनो लुटेरों को पैर में लगी गोली,
इमरान ,अरबाज,नदीम को अस्पताल में कराया भर्ती,
लुटेरों के पास से सोने के आभूषण,3 तमंचा,मोबाइल पुलिस ने किया बरामद,
कल शाम सर्राफा व्यवसाई महेंद्र के साथ लुटेरों ने लाखो के सोने के आभूषण की की थी लूट,
फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश हुए थे फरार,
सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने 8 घंटे के भीतर लुटेरों को दबोचा,
कोहडौर थाना के रायचौराहे पर हुई मुठभेड़।।