खखरेरु फतेहपुर थाना के ऐमापुर के पास बस की टक्कर से पति पत्नी घायल हो गये पति की मौत हो गई है मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल सिंह पुत्र शिवनरेश उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी गोंदौरा थाना किशनपुर अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी उम्र लगभग 45 के साथ डेंडासई अपनी बहन के यहां नियन्त्रण खाने शाम को लगभग 6 बजे जा रहे थे जैसे ही ऐमापुर चौराहा के पास पहुंचे सामने से धाता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा अनिल की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु भेजा जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक की पत्नी तथा तथा माता कमला देवी व अमित सुमित मृतक लडकेशामिल हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि बस को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भेजवाया गया है