फतेहपुर। आगामी भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा पत्रकार विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसकी रणनीति संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बनाई गई है।
बताते चलें कि आगामी 16 नवम्बर को भारतीय प्रेस दिवस का आयोजन तहसील खागा क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष स्थित कस्बा प्रेमनगर में दीदार पैलेस गेस्ट हाउस में होना तय हुआ है जिसकी रूपरेखा की मंत्रणा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान के साथ ही फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार एवं जिला सचिव धीर सिंह यादव मौजूद रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने बताया कि आगामी नेशनल प्रेस डे का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार एवं शासन से मान्यता प्राप्त) की अध्यक्षता में होगा जिसके अलावा प्रदेश के दिग्गज एवं नामचीन पत्रकार उपस्थित होंगे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कहा कि इस कार्यक्रम में जनपद के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही सभी संगठन के मुख्य पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं जिले के पदाधिकारियों ने नेशनल प्रेस डे को सफल बनाने के लिए पत्रकारों के साथ ही अन्य कलमकारों को भी आमंत्रित किया है।