सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी
यश प्रताप सिंह
एमएलसी पत्नी पूनम सिंह ने आधा दर्जन से ज्यादा गाँवो में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में वोट मांगी।पूनम सिंह ने बताया कि मोदी की गारंटी पत्र में मुफ्त राशन,70 साल के ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज,मुद्रा योजना,इलेक्ट्रिक वाहनो के क्षेत्र का विस्तार,कृषि किसानों को मजमूत करने का वादा बताते हुए वोट की अपील की।
पूनम सिंह ने सोमवार को रामसहाय,गोपीपुर,लालपुर,टूटरु सहित आधा दर्जन गांवो में बैठक की।इस अवसर पर प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह(बब्लू),निर्मल यादव,राजेश द्विवेदी, प्रधान रामसहाय दयसंकर शुक्ल,आदि लोग मौजूद रहे