दीपक कुमार मिश्रा
थाना समाधान दिवस मे थाना टिकैतनगर के सभी क्षेत्रों से चलकर आई फरियादें जिसमें कुल एप्लीकेशन 6आई जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और फरीयादे की सुनवाई करने के बाद कोतवाल सुजीत कुमार सोनकर ने उन्हें शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए राजस्व टीम व पुलिस टीम की संबंधित क्षेत्र में तुरंत ही रवाना कर दिया जिसमें 1 अन्य मामले में जांच के बाद निस्तारण के निर्देश दिए प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि जितने भी फ़रियाद आई हैं उन एप्लीकेशनओं का ईमानदारी के साथ जांच कर उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा मौके पर मौजूद रही टीम इंस्पेक्टर कृष्णकांत सिंह दरोगा विजय यादव पवन यादव गर्जन सिंह रविन्द्र वर्मा सोनू कुमार संकर लाल काजला ओमप्रकाश विश्कर्मा अजीत यादव रूचि यादव अंकिता मिश्रा व राजस्व टीम स्वामीनाथ स्वामी श्री पन्ना लाल आनन्द शर्मा लेखपाल अभिषेक पांडेय दुर्गेश कुमार अवधेश कुमार आदि राजस्व टीम विकास विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारी व कई ग्राम पंचायत के प्रधान गण मौजूद रहे