अभी भी फरार हैं कई अभियुक्त, सैंजे पावर टेक्नोलाजी कम्पनी चलाकर हजारों करोड़ रूपया किया हड़प
बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में अचानक से उभरे कथित दानवीर ने क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों को लाखों की चक्की बैठकर सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद संविधान रक्षक समाचार ने कथित दानवीर की कई खबरें प्रकाशित की जिसके बाद पुलिस वह पुरुष लोग सक्रिय हो गए
और इस संबंध में स्थानीय थाने पर कई मुकदमे दर्ज किए जिसके बाद आशीष सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार का जेल भेजा गया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही प्राचीन दिन सुधार दिया जमानत करा कर जेल से बाहर आ गया और वर्तमान में लखनऊ में रहकर सक्रिय राजनीति में जुटा हुआ है, अभी भी कई अपराधी नामजद फरार हैं, जिसमें मुख्य रूप से आशीष सिंह सिसोदिया की पत्नियां भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार थाना असन्द्रा टीम द्वारा मु0अ0सं0 60,80,81/2024 धारा 419/420/467/468/471/406/506/120बी व 66डी आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्ता अंजली पटेल पुत्री उदयभान पटेल निवासिनी ग्राम मेडरी थाना इब्राहीमपुर जनपद अम्बेडकर नगर हालपता आनन्द लोक कालोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सैंजे पावर टेक्नोलाजी कम्पनी के नाम से विभिन्न प्रकार की वेबसाइट बनाकर लगातार वेबसाइटों को परिवर्तित करते हुए क्रिप्टो क्वाइन व डालर ट्रेडिंग के नाम पर कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर निवेशकों के रुपयों को कम समय में अधिक मुनाफा का प्रलोभन देकर विभिन्न खातों में पैसा जमा कराकर निवेशकों का पैसा हड़पने का कार्य करती है।
मालूम हो कि कई निवेशक अभी भी अपनी जमा पूंजी पाने के लिए तरस रहे हैं वही निवेशकों का कहना है कि अगर इन अपराधियों से वसूली की जाए और संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जप्त कर वसूली की जाए तो सरकार को राजस्व की आय होगी और हम लोगों को पैसा भी मिल जाएगा।