..

27 फरवरी को होनी थी शादी पंजाब से 16 फरवरी को निकला शादी के लिए घर अबतक नहीं पहुँचा युवक घर परिजनों में मचा हाहाकार

किशनपुर- थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव निवासी एक युवक की 27 फरवरी को शादी होनी थी जो 16 फरवरी को पंजाब से घर चला था परंतु अब तक घर नहीं पहुंचा है जिससे परिजन परेशान है
थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव निवासी लवकुश निषाद (25) पुत्र रामबरन पंजाब के एक शहर में धागा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था जिसकी शादी क्षेत्र के ही थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल गांव में होनी थी जिसके शादी के लिए आने वाली 27 फरवरी को बारात जानी थी जिस कारण लवकुश 16 फरवरी को पंजाब से छुट्टी लेकर घर आ रहा था परंतु 5 दिन बाद भी लवकुश घर नहीं पहुंचा और फोन भी बंद है दोनों पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर ली है परंतु दूल्हा लापता है जिससे लवकुश के परिजन व लड़की पक्ष के लोग काफी परेशान हैं परंतु काफी खोजबीन के बाद भी लवकुश का कोई पता नहीं चला तो परिजन मंगलवार किशनपुर थाने में सुचना लेकर पहुंचे तो पुलिस ने पंजाब में गुमशुदगी दर्ज कराने की बात कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here