खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा निवासी महिला ने गाली गलौज व जान से मारने का आरोप लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकली पत्नी वासुदेव निवासी हकीमपुर खंतवा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी भूमिधरी पट्टा की जमीन में गांव के भूमाफिया व गौतस्कर फारूक अहमद पुत्र अजमत उल्ला व उसका लडका माशूक पुत्र फारूक के द्वारा मेरी पट्टा की जमीन में अवैध कब्जा किया जा रहा है जब मैं कब्जे को लेकर विरोध की तो मुझे फारूक के लड़के माशूक ने गोली मारने की धमकी दी व गाली गलौज करके वहा से भगा दिया रामकली ने बताया कि मैं एक गरीब असहाय विधवा महिला हूं मेरी तरफ से लडने वाला कोई नहीं है इसी का फायदा उठाकर दबंगों द्वारा मेरी पट्टा की जमीन में अवैध निर्माण किया जा रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मौका मुआयना के लिए हजारी लाल को भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here