फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के एलैई गांव में किशोरी ने सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ ख़ाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी हुई तो उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एलैई गांव निवासी कमलेश की 13 वर्षीय पुत्री शिवदेवी ने सन्दिग्ध अवस्था में ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत किशोरी को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे मृतिका की मां सुनीता देवी ने बताया हमारी पुत्री का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वही मृतिका के मामा ने बताया उसी लड़के ने इसको ज़हरीला पदार्थ खिला दिया है जिससे इसकी मौत हुई है। घटना की सूचना ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह लोधी ने पुलिस को दिया तो पुलिस ने आरोपी लड़के अप्पू को गिरफ्तार कर तहकीकात कर रही है।