सिरौलीगौसपुर।उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगित प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक परिसर सिरौलीगौसपुर में रोजगार मेला में 13 कम्पनियों ने भाग लिया जिसमे 520 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया 209 युवा व युवतियों का चयन किया गया है।
मंगलवार को ब्लाक परिसर सिरौलीगौसपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सेवायोजन तथा औद्योगित प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस मौके मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व महामंत्री एंव सदस्य जिला पंचायत रामसिंह भुल्लन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रोजगार मेला में आये युवक, युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बच्चों को निःशुल्क नौकरी मुहैय्या करवा रही है जिसका सदुपयोग करें नौकरी के साथ साथ आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए उच्च पदों तक पंहुचकर घर परिवार माता पिता की सेवा करें। रोजगार मेले में एल जी इलेक्ट्रॉनिक इन्टस बायोटेक हेल्थ केयर, टोरेन्स हर्बल लाइफ केयर, एस एस गुरुप आफ माइनेज मेंट सहित 13 कम्पनियों में 520 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 209 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।इस मौके पर लवलेश पन्डित, बेनी प्रसाद वर्मा प्रधान, ललित शुक्ला सहित जिला सेवायोजन अधिकारी आई टी आई, एंव उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।