बिना भेदभाव के सारी योजनाएं अब आप तक : सतीश शर्मा
भाजपा सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध : अंगद सिंह
बनीकोडर, बाराबंकी। निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा ने
जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला पी जी कालेज एवं जे पी फार्मेसी कोटवा सड़क में सरकार द्वारा चलाई गई छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन469 वितरण किया। समारोह की अध्यक्षता एम0एल0 सी0 अंगद कुमार सिंह, कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष बनीकोडर विवेक कुमार तिवारी द्वारा किया गया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ0 चंद्रशेखर वर्मा एवं डॉ0 राधेलाल वर्मा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पत्रकारों को शाल देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सरकार स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाई में बेहतर छात्रों को सुविधा मिलेगी। टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण समारोह में सभी लोगों को धन्यवाद दिया प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। भारत आज दुनिया के पांचवें स्थान पर है यह मान सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी हुआ ,लोककल्याण योजनाओं में उत्तर प्रदेश में सभी घरों में पीएम आवास शौचालय निःशुल्क गैस कनेक्शन बिजली कनेक्शन सहित छः लाख नौकरियां इस सरकार ने दी है।भारत की आबादी आज युवा होती जा रही है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि लक्ष्य को पाने परिश्रम से करें सफलता जरूर मिलेगी। एमएलसी अंगद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप बच्चे ही इस देश के भविष्य है, आपने जो आज ठान लिया तो आपका लक्ष्य भटकने वाला नही है। हमारी सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार आप लोगों के साथ है। इस अवसर पर आकांक्षा सिंह ,अंजुम गौतम ,अंशिका शुक्ला, अर्चना पटेल, पूजा यादव सहित 469 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक ब्लॉक प्रमुख डॉ चंद्रशेखर वर्मा ,अध्यक्ष डॉ राधेलाल वर्मा ,ब्लॉक प्रमुख डलई रत्नेश सिंह मिंटू ,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह मधुकर तिवारी ,प्रधान ,बीडीसी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,पत्रकार बंधु, शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।