संवादाता हस्सान रज़ा
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज पारिजात धाम बरोलिया मे कांग्रेस पार्टी का पंचायत स्तरीय संवाद एंव कार्यशाला ब्लाक सोमवार को कांग्रेस पार्टी की पंचायत स्तरीय संवाद एंव कार्यशाला में विचार ब्यक्त करते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि सभी बूथों पर 11 सदस्यीय बूथ कमेटी गठन का काम पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बूथ अध्यक्षों एंव उनके सहयोगियों से आग्रह किया कि बूथ पर लगने वाले मुहल्लों घरों बूथ के समस्त साथी घरों को बांट कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के बारे में चर्चा करे।तनुज पुनिया ने आगे कहा कि रासन की सुविधा 2013 में कांग्रेस मनमोहन सिंह जी की सरकार ने गरीबों के लिए सुविधा लागू की थी जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। बूथों का प्रभार पाये समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता यह बातें घर घर जाकर बतावें। तनुज पुनिया ने कहा कि जल्द ही इन्डिया गठबंधन की सीटों को लेकर गठबंधन की घोषणा हो जायेगी जिसके लिए बडे स्तर पर बैठकें चल रहीं हैं।कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संगठन की नीतियों और कार्यक्रमों को घर घर तक पहुचावें। उन्होंने राम मन्दिर प्रतिष्ठा पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का राजनीतिक करण कर दिया गया विना शिखर बनाये ही मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा करवा दी जिसका चारों शंकराचार्यों ने विरोध करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये।
इस मौके पर मो0वैश अंसारी पन्डित बेचन लाल दीक्षित मुरली रावत औन मिंया मो0हैदर शुभम वर्मा अनीता गौतम एजाज नियाजी मो0 इरफान अमर सिंह वर्मा शिवकुमार वर्मा नौमीलाल पूर्व प्रधान, मैकूलाल प्रधान प्रवन्धक परवेज अहमद आदि मौजूद रहे । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बेचन लाल दीक्षित ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित प्रमोद कुमार वर्मा को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दी।