खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत में स्थित खखरेरु कनपुरवा पॉवर हाउस में बिजली कटौती व अवैध लकड़ी कटान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व श्रेत्रीय किसानों ने चक्का जाम के दूसरे दिन मानूपुर गेट के पास महापंचायत करने के पांचवें दिन फिर से खखरेरु कनपुरवा पावरहाउस में धरने पर बैठ गये अनिश्चित कालीन धरना तीसर दिन भी जारी है किसानों ने मांग किया कि एक दो घण्टे विद्युत सप्लाई देने के बाद रोस्टिंग ले लिया जाता है रोस्टिंग की समस्या से कब निजात मिलेगा किसानों का कहना है हर फीडर में कम कम से दस घन्टे विद्युत सुचारू रूप से सप्लाई चालू की जाये जर्जर तारों को बदला जाए यदि मांगें पूरी नहीं होंगी धरना लगातार जारी रहेगा धरने की सूचना पाकर बन दरोगा अनूप शुक्ला व तहसीलदार खागा जगदीश सिंह व जे ई आदित्य त्रिपाठी मौके पर पहुंचे वार्तालाप जारी इस मौके पर जितेन्द्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह जबर सिंह रितेश सिंह सुमित कुमार धनन्जय सिंह पवन सिंह पटेल धीरेन्द्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे धरने में सुरक्षा हेतु थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव हमराहियों संग मौजूद रहे